रांची (RANCHI): झारखंड में तमाम पार्टियों ने आगामी विधानसभा औऱ लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है. सभी पार्टियों के नेता चुनावी रंग में खुद को ढाल रहे हैं. इसी बीच रांची के डेली मार्केट में हुई आगजनी की घटना में भाजपा औऱ कांग्रेस ने एक दूसरे पर पलटवार शुरू कर दिया है.
इरफान ने दिया विवादित बयान
बता दें कि कुछ दिनों पहले रांची के डेली मार्केट में भीषण आगजनी हुई थी. जिसमें कई दुकादारों के लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था. घटना के बाद तमाम पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ता, अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे थे. इसी बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी पीड़ित परिवार के लोगों का हाल जानने डेली मार्केट पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटनाए अचानक होती है. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि यह आग किसी ने नहीं लगाया खुद से लगी है. इसी बीच बातों बात में उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि हमे लगा था कि अल्पसंख्यक है तो हो सकता है कि भाजपा के लोगों ने तो यह आग नहीं लगाया. उनके इस बयान के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पहटवार किया है.
इरफान जैसे राजनेता बढ़ाते है सांप्रदायिक तनाव
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि इरफान अंसारी उस कांग्रेस पार्टी से आते हैं. जिसने सांप्रदायिक आग में देश को 50 वर्षों तक जला कर रखा था और लाखों लोगों की बलि ली थी. प्रतुल ने कहा इरफान अंसारी जैसे ही राजनेताओं के कारण सांप्रदायिक तनाव और सांप्रदायिक उन्माद बढ़ता है. प्रतुल ने कहा कि तुष्टिकरण की नींव पर खड़ी कांग्रेस पार्टी कभी भी उनके इस घृणित टिप्पणी पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.