रांची(RANCHI)- झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेताओं के ऊपर भारतीय जनता पार्टी ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामला सोशल मीडिया पर बीजेपी की छवि खराब करने से जुड़ा हुआ है. फर्जी तस्वीर लगाकर बदनाम करने की साज़िश है.
अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है
भाजपा की ओर से रांची के अरगोड़ा थाना में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष,सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी सेल प्रभारी के पदनाम से मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि जेएमएम के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से 23 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के बारे में गलत संदेश देने का प्रयास किया गया. फर्जी फोटो कुछ समय लगाया गया जब सब कुछ सामान्य था. 28 अगस्त को दोपहर 2.35 पर एक ऐसी तस्वीर लगाई गई जो युवा आक्रोश रैली से जुड़ी हुई नहीं थी.इससे बदनाम करने का प्रयास किया गया.
आखिर क्या था जेएमएम के सोशल मीडिया पोस्ट पर
रांची के मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को भाजयुमो युवा आक्रोश रैली बुलाई थी. इस रैली में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. अभी भाषण चल ही रहा था कि सोशल मीडिया पोस्ट पर महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की 2018 की तस्वीर को पोस्ट कर कहा गया कि भाजपा के लोग किस प्रकार से झारखंड पुलिस पर हमला करती है. इस रैली में बाद में पुलिस में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे समूह पर आंसू गैस की गोले दागे थे. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संतोष राम ने अरगोड़ा थाना में आईटी एक्ट के तहत नामजद पदधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है