देवघर(DEOGHAR):देवघर एम्स के वार्षिकोत्सव समारोह के निमंत्रण पत्र में स्थानीय विधायक नारायण दास का नाम नहीं देना एम्स प्रबंधन को महंगा पड़ रहा है. आज 16 सितंबर को ही एम्स अपना चौथा वार्षिकोत्सव मना रहा है, लेकिन स्थानीय विधायक सह बीजेपी जिलाध्यक्ष नारायण दास का नाम नहीं छापने पर पार्टी के नगर कमिटी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए स्थानीय टावर चौक पर बीजेपी नगर कमिटी ने एम्स प्रबंधन पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रबंधन का पुतला दहन किया.
देवघर में बीजेपी नगर कमिटी ने फूंका एम्स प्रबंधन का पुतला
इस मौके पर नगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि एम्स के निर्माण से लेकर अभी तक बीजेपी कार्यकर्ता दिन-रात सहयोग कर रहे हैं, बाबजूद स्थानीय जिलाध्यक्ष का नाम नही छापना एम्स प्रबंधन की नीची सोच है, इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एम्स के संचालन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
जानें क्यों लगाया दलाली करने का आरोप
बीजेपी नगर जिलाध्यक्ष की माने तो देवघर एम्स में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है, जबकि सरकार का इसपर प्रत्येक महीना करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है, इन्होंने ऐम्स प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है. विभिन्न तरह की घपलेबाजी की जांच केंद्र सरकार से करने की मांग की है. साथ ही झारखंड सरकार से भी एम्स के क्रियाकलापों की जांच कराने की मांग की है. पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी नगर कमिटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा