दुमका(DUMKA):वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है. लोक सभा चुनाव के बाद झारखंड विधान सभा का चुनाव होगा. चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गई है. चुनाव की तैयारी के बीच कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी एक तरफ जहां कर्नाटक विधान सभा चुनाव में मिली पराजय की समीक्षा कर रही है. वहीं आगामी लोक सभा चुनाव में विजय पताका लहरा कर लगातार तिसरी बार सत्ता के शिखर पर काबिज होने को बेताब नजर आ रही है.
झारखंड में बीजेपी न चुनावी तैयारी की शुरु
अगर हम झारखंड की बात करें तो यहां 14 लोक सभा और 81 विधान सभा सीट है. वर्तमान में लोक सभा के 12 सीट पर एनडीए के कब्जा है. 5 वर्षो तक सत्ता में रहने के बाबजूद पिछले विधान सभा चुनाव में सत्ता बीजेपी के हाथों से फिसल गई. झारखंड में संथाल परगना प्रमंडल को सत्ता का प्रवेश द्वार माना जाता है. सभी दलों का फोकस प्रमंडल के 18 विधान सभा सीट पर है. बीजेपी हर एक सीट की समीक्षा कर रही है. इसी कड़ी में देवघर के बाद दुमका में बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई.
घर-घर जाकर पीएम की कार्यों को बताया जायेगा
जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. अपने संबोधन में नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सभी मोर्चा के सम्मेलन में अधिक से अधिक सभी मंडलों से कार्यकर्ता किस प्रकार आएंगे उसकी रूपरेखा सभी को मिलकर तय करनी है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों को जनता को बताएं. सभी बूथों को मजबूत करें. बूथों पर अपना परचम लहराए. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है.
25 जून को मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना है
2024 में फिर से राज्य से लेकर केंद्र तक बहुमत की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा त्रिपाठी कि 25 जून को मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना है. साथ ही लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध लोगों का सम्मेलन आयोजित करना है. जिसमें कांग्रेस सरकार के समय देश में लगे आपातकाल पर भी चर्चा करनी है. 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ चलाया जाएगा. लोकसभा में विशेष अभियान चलेगा. 29 मई से 20 जून तक अभियान लोकसभा और विधानसभा स्तर पर गतिविधि के साथ करना है. अभियान की सफलता के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष का सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक 15 से 19 मई तक होगी.
एक लाख प्रभावशाली व्यक्तियों, परिवारों से संपर्क करना है
एक लाख प्रभावशाली व्यक्तियों, परिवारों से संपर्क करना, डॉक्टर, खिलाड़ी ,समाजसेवी बुद्धिजीवी,उद्योगपति, व्यवसायी, शहीदों के परिवार, चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्वयं सेवी संस्थाएं, मंदिर इत्यादि की सूची बनाना है. बैठक को संबोधित करते हुए दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा लोकसभा के अंदर इस महा जनसंपर्क अभियान के बीच क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों का भी एक सम्मेलन कराना है. सभी पत्रकार बंधुओं का भी सम्मेलन करना है. ताकि पीएम का संदेश घर घर पहुंच सके. कार्यसमिति को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि मन के बात की 100 वां एपिसोड में झारखंड प्रदेश का देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है. अगले मन की बात में झारखंड प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए.
रिपोर्ट: पंचम झा