देवघर(DEOGHAR):आदिवासी और दलित वोट जेएमएम के साथ शुरू से रहा है. आदिवासी वोट जेएमएम का एक जनाधार है. लेकिन इनकी नीति से अब ये वोट खिसकने लगी है. सारठ विधानसभा क्षेत्र में आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब विधायक रणधीर सिंह की ओर से किए जा रहे विकास कार्य से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में आज आदिवासी और दलित समुदाय के लोगों ने जेएमएम को छोड़ बीजेपी का दामन थामा.
गर्मजोशी से विधायक ने किया स्वागत
सारठ विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी और दलितों की अच्छी खासी संख्या है. एक मुश्त इनलोगों का वोट जिधर जाता है, उस पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित होती है. अभी तक ये लोग एक पार्टी विशेष यानी जेएमएम के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करते हैं. लेकिन वर्तमान में स्थानीय विधायक रंधीर सिंह की ओर से क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने आज बीजेपी का दामन थामा है.
सैकड़ो लोगों ने थामा आज बीजेपी का दामन
बीजेपी में आने पर पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक रंधीर सिंह ने सभी लोगो को भाजपा का पट्टा पहना कर महिला और पुरूष का पार्टी में स्वागत किया. मौके पर रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और मजबूत हो गई है. इनलोगो के आने से यह क्षेत्र अब भाजपामय हो गया है. इन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा पूरा सारठ विधानसभा क्षेत्र बीजेपी और भगवामय हो जाएगा. यही वजह होगा कि आगामी चुनाव में विपक्षी दलों की जमानत भी नही बच पाएगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा