रांची (RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण और शहरी इलाकों में नशा का कारोबार काफी चरम पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार अवैध रूप से खरीद-बिक्री कर रहे आरोपियों पर नकेल कसी जा रही है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है. इसी कड़ी में देर रात कल राहे थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2.5 किलो का अफिम बरामद किया है. इस बात की जानकारी ग्रामीण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
उन्होंने बताया कि उन्हों गुप्त सूचना मिली थी कि राहे थाना क्षेत्र से कुछ लोगों द्वारा अफिम ले जाया जा रहा है. जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी बुण्डू रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद गठित टीम द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए माझीडीह पेट्रोल पम्प के पास छुपकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखा जाने लगा. उसी क्रम में रात करीब 8 बजे एक मोटसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति च्न्दनडीह की ओर से आते हुए भागने लगे. जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी ली गई तो. पुलिस ने उनके पास से 2.5 किलो का अफिम पाया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त अफीम को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाईकिल और एक फोन भी बरामद किया है.
पुलिस द्वारा अपराधी की पहचान महेश्वर नाग, पिता डोमन उर्फ दुर्जन मुण्डा, सेरेगडीह, थाना सोनाहातु जिला रांची, वहीं दूसरे अपराधी पुईतू लोहरा, पिता सुखलाल लोहरा थाना नामकुम के रूप में की गई है.
4+