रांची - मंगलवार देर शाम यह खबर आई कि कल्पना सोरेन को उनके पति यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता नहीं देना चाहते हैं. एक समाचार एजेंसी के माध्यम से यह खबर उनके बयान के रूप में आई कि गांडेय विधानसभा सीट से जो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़वाने की जो बात आ रही है, वह भाजपा की कोरी कल्पना है. यह भाजपा की ओर से नॉरेटिव सेट करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर भाजपा ने कहा है कि जब यह सब कुछ काल्पनिक था तो फिर अपने दल के एक विधायक की बलि क्यों ली गई. विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा क्यों लिया गया.
भाजपा प्रवक्ता का क्या कहना है जानिए
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री दरअसल फंस गए हैं. जिस मंसूबे से उन्होंने सरफराज अहमद का इस्तीफा करवाया. वह पूरा नहीं होता देख वे अपने कदम खींच लिए हैं और अब बयान दे रहे हैं कि कल्पना सोरेन को चुनाव लड़वाने का उनका कोई इरादा नहीं रहा है. यह सब भाजपा की कपोल कल्पना है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रणनीति फेल हो गई है परिवार और पार्टी में बगावत की आवाज उभरने लगी तो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब कुछ नई कहानी गढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री को पता चल गया है कि 1 साल से कम समय रहने पर चुनाव नहीं कराया जा सकता इसलिए वह अब बैकफुट पर आ गए.