रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. लेकिन बयानबाजी अभी भी तेज है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाया जिसके बाद अब भाजपा ने पलटवार करते हुए तंज कसते हुए कई सवाल पूछा है.
प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया ने कहा कि झामुमो के जेहन से अभी तक हिमंता विस्वा शर्मा का डर गया नहीं है. झामुमो के लोगों को अभी भी सपने में हिमंता विस्वा शर्मा आ रहे हैं. कहा कि झामुमो को जनता से किए अपने वायदे पर ध्यान देना चाहिए न कि अनर्गल बयानबाजी पर.
झामुमो महासचिव को यह याद रखना चाहिए कि हिमंता विस्वा शर्मा एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं पहले उस लेबल पर झामुमो महासचिव आ जाएं फिर ऐसे बयानबाजी करें. कहा कि सत्ता मिली है जनता ने बहुमत दिया है तो ज्यादा अहंकार न पाले झामुमो,अपनी राजनीतिक मर्यादा का पालन करें.
भाजपा प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने झामुमो को नसीहत देते हुए कहा कि पूरे सूबे की कानून व्यवस्था तार तार है,.अपराध चरम पर है, जनता त्राहिमाम कर रही है. सूबे की महिलाएं मईया सम्मान के लिए कार्यालय दर कार्यालय भटक रही है.कोई सुनने वाला नहीं है. बिजली बिल माफी के नाम पर बिजली बिल के टैरिफ बढ़ा दिए जा रहे हैं. गरीब के घरों से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है.
कहा इनका वायदा था कि नौकरी न मिले युवकों को पांच से सात हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, पांच वर्ष बीत गए इन्होंने चार युवकों को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. वायदा किया था कि हर गृहणियों को दो हजार रुपए चूल्हा खर्च दिया जायेगा, पांच वर्ष बीत गए इन्होंने चार गृहणियों को भी चूल्हा खर्च नहीं दिया.
चौरसिया ने कहा कि इसी तरह इन्होंने अपने निश्चय पत्र में चार सौ वायदे किए और किसी को भी पूरा नहीं किया. इस बार इन्हें फिर से जनता का मत मिला है. जनता सशंकित है कि कहीं यह सरकार फिर से अपना पिछला रिकॉर्ड हीं न दोहरा दे.