रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हुईं. भारतीय जनता पार्टी के कई स्टार विचारक अलग-अलग क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते देखे गए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, ओडिशा के मुख्यमंत्री मनोज मोहन चरण समेत अन्य नेता चुनावी सभा को संबोधित किए.
भाजपा नेताओं के आक्रामक रहे बोल
जगह-जगह पर चुनावी सभा में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भाषण सुनाने आए लोगों को समझाया कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम लोग अलग-अलग बंटे रहेंगे तो खत्म हो जाएंगे. संकट आ जाएगा. आज रामनवमी का जुलूस निकालने पर परमिशन लेने पड़ते हैं और अगर अभी नहीं संभले तो पूरा झारखंड हाथ से निकल जाएगा. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने चतरा में चुनावी सभा में कहा कि झारखंड की वर्तमान गठबंधन सरकार में आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे लोगों का प्रभाव है. किसी के घर से नोटों का पहाड़ निकलता है तो कोई हिंदुओं की इज्जत, जगह जमीन से खिलवाड़ कर रहा है. इसलिए जरूरी है कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे लोगों को इस चुनाव में भगा दिया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार तुष्टिकरण कर रही है. आज हमें रामनवमी में जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी पड़ती है. इसलिए बहुत ही सोच समझकर इस बार वोट करना है. हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. यह एकदम भूलना नहीं है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह झारखंड के भविष्य का सवाल है. यहां के युवाओं के भविष्य का सवाल है. यहां के बच्चों के भविष्य का सवाल है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने झारखंड के लोगों को सिर्फ ठगा है. असम के मुख्यमंत्री ने यह अभी कहा कि इस सरकार को उठाकर गंगा मैया के पास दे देना है.