धनबाद(DHANBAD):कड़ाके की ठंड और कोहरे ने आम आदमी को तो परेशान कर ही रखा है, साथ ही साथ रेल के पहियों को भी जकड़ लिया है. रेल के पहिए धीमी गति से चल रहे है. सामान्य ट्रेनों की बात कौन कहे, प्रीमियम ट्रेनें भी लेट चल रही है. राजधानी हो, दुरंतो हो या अन्य प्रमुख एक्सप्रेस -मेल ट्रेन , कोहरे की मार सब पर पड़ रही है, हालांकि हर साल जाड़े के मौसम के पहले रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारियां करता है. विशेष उपाय किये जाते है ताकि कोहरे के कारण परिचालन बाधित नहीं हो. इस बार भी किए गए हैं बावजूद ट्रेनें विलंब से चल रही है. लेट से चलने के कारण यात्री तो परेशान हो ही रहे हैं, उनके परिजन भी कम परेशान नहीं होते. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है.
जिन यात्रियों के साथ बच्चे और बुजुर्ग होते, उनकी परेशानी थोड़ी अधिक हो जाती है. स्टेशन पर अपने परिजनों को रिसीव करने जो लोग जाते उन्हें भी परेशानी होती है और यह क्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है. धनबाद पहुंचने वाली सभी ट्रेनें लेट चल रही है. झारखंड में इधर दो दिनों से फिर ठंड बढ़ गई है. हाड़ कपाती ठंड लोगों को शाम होते होते ही घरों में कैद रहने को विवश कर देती है. शाम के बाद वही लोग घर से निकलते, जिन्हें बहुत जरूरी काम होता है. आज तो बादल छाए हुए हैं, शीत लहरी चल रही है, धूप का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा है. ऐसे में ठंड बढ़ना स्वाभाविक है. देखना है यह ठंड कब तक अपना असर दिखाएगी और लोग परेशान होते रहेंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह / संतोष, धनबाद