गिरिडीह(GIRIDIH): जिले के बिरनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सड़क लूट और डकैती की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुरज कुमार साव, प्रमोद कुमार और दिलीप साव शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन धारदार हथियार के साथ एक मारुति कार भी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने दो दिन पहले ही बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया के भरकट्टा के दैनिया के समीप इसी मारुति कार से एक माल वाहक वाहन से करीब नौ हजार लूटे थे.
बता दें कि घटना को अंजाम देने में इन तीनों अपराधियों के शामिल होने की जानकारी बिरनी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बिरनी पुलिस ने तीनों को दबोचा और पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वो तीनों मिलकर सड़क लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह