धनबाद (DHANBAD): धनबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रंगामाटी निवासी राज गोराई के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे 23 नवंबर 2025 की रात उस समय पकड़ा, जब वह चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था.
पुलिस को गश्ती के दौरान इसकी सूचना मिली कि राज अपने सहयोगी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रंगामाटी RM-4 की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कुल तीन मोटरसाइकिल और एक टोटो जब्त किए गए. साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.
बरामद सामान में शामिल है:
बिना सिम वाला MOTO कंपनी का पर्पल रंग का स्मार्टफोन
हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
बिना नंबर की मॉडिफाइड बजाज पल्सर (जर्जर हालत)
बिना नंबर का पुराना हरा रंग का स्कूटर
बिना नंबर का लाल-काला रंग का टोटो वाहन
पुलिस के अनुसार राज गोराई के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस घटना में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(5)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
