धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कतरास में सोमवार को फिर अपराधियों की बदूक गरजी. यह पुलिस को खुली ललकार थी. ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे लूटपाट की. लूटपाट करने के बाद अपराधी फरार हो गए. उसके बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी मिली है कि कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर के कंचनपुर पंचायत में संचालित एसबीआई के सीएसपी में सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे दनदनाते हुए अपराधी पहुंचे. पहुंचते ही ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की और वहां से 35000 नगदी समेत मोबाइल लूट कर चलते बने. अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर घायल कर दिया.एक ग्राहक पर भी बंदूख तान दी थी.
बाल बाल बच गया संचालक
फायरिंग में संचालक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली, पुलिस भागी भागी पहुंची लेकिन उसके पहले अपराधी निकल भागे थे. आज की इस घटना ने लोगों को भय में डाल दिया है. दिन- दोपहर इस तरह की ढिठाई देख- सुनकर लोग डरे हुए है. धनबाद कोयलांचल में दिन हो या रात, अपराधी खुलकर मनमर्जी कर रहे है. अब तो घर का दरवाजा भी बम से उड़ा कर हत्या कर दे रहे है. आखिर अपराधियों का मनोबल इतना क्यों बढ़ा हुआ है और वह पुलिस पर आखिर क्यों भारी पड़ रहे है. अभी पूरे झारखंड में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस वक्त भी अपराधी नहीं थम रहे हैं और पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो