टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बोकारो में एक बाइकसवार की सड़क दुर्घटना में सुबह-सुबह मौत हो गयी, ये सड़क हादसा बालीडीह में हुआ, जिसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया . इनलोगों ने मुआवजे और नौकरी की मांग की है.
सीमेंट से लदी गाडी ने ली जान
बताया जा रहा है कि गोड़ाबाली गांव के निवासी कृष्ण गोपाल सिंह सामान खरीदने के लिए गोविंद बाजार जा रहे थे. तब ही ओधोगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित ब्लब कारखाना के नजदीक सीमेंट से लदी गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. जो उन्हें कुचलकर भाग गई. जिसके बाद स्थानीय मजदूर औऱ गांववालों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दिया.
स्थायी नौकरी औऱ मुआवजे की मांग
सभी ने कृष्ण गोपाल सिंह के एक परिवार को डालमिया भारत सीमेंट प्लांट में स्थाई नियोजन और कंपनी की ओर से कम से 15 लाख रुपये का मुआवजे की मांग की है. इस असमय मौत के बाद परिवारवालों को रो-रोककर बुरा हाल था. आपको बता दे कि बोकारो के औधोगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के चलते लोगों की जान लगातार जा रही है. कंपनी के ट्रांसपोर्टस मनमानी तरीके से वाहनों की क्षमता से अधिक सीमेंट लोड करवा कर भेजते हैं. सड़क पर चालक सिंगल रोड होने के बावजूद तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं, उन्हें आम पब्लिक की फिक्र नहीं है.