चतरा (CHATRA) : चतरा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 4 किलो अफीम के खेप के साथ गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, अफीम माप तोल करने का इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन और एक बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दोनों तस्करों को धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी झारखंड-बिहार बार्डर पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चरका खुर्द गांव से हुई है. तस्करों की पहचान राजेश शर्मा और निवासी राजेश विश्वकर्मा के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार
