पटना/जमशेदपुर: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने झारखंड पुलिस के सहयोग से एक बेहद वांछित अपराधी को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पटना जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल दिवाकर सिं ,ह को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पहचान छिपाकर झारखंड में पनाह ले रखा था.
गिरफ्तार आरोपी दिवाकर सिंह पटना के फुलवारीशरीफ के आदर्श कॉलोनी रोड निवासी है. उस पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने के मामले दर्ज हैं.
दिवाकर सिंह पहली बार सुर्खियों में तब आया जब 2023 में पटना के शास्त्रीनगर इलाके में बाइकर्स गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में उज्ज्वल उर्फ धोनी की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में दिवाकर मुख्य आरोपियों में शामिल था. इसके अलावा भी कई संगीन मामलों में उसकी संलिप्तता मिली है.
धोनी हत्याकांड के बाद से वह लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था. कई बार छापेमारी की गई लेकिन हर बार वह चकमा देकर फरार हो गया. उसकी फरारी और बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए बिहार पुलिस ने उसे टॉप 10 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल कर दिया था.
STF को इनपुट मिला कि दिवाकर राज्य की सीमाओं से बाहर झारखंड में एक नया ठिकाना बना चुका है. इसके बाद उसकी लोकेशन जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में ट्रेस की गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी पहचान भी बदल रखी थी.
अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे आरोपी को STF ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. अब उसे बिहार पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस उससे कई अन्य मामलों में भी पूछताछ करने की तैयारी में है.
