जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):अयोध्या में भगवान श्री राम का आगमन हो रहा है, जिसको लेकर पूरा देश में उत्साह है. श्री राम के स्वागत के लिए उनके भक्त अलग-अलग अंदाज में तैयारी में लगे हुए हैं, वहीं बिहार की स्वाति मिश्रा ने राम आएंगे तो अंगना दीप जलाउंगी भजन गाकर पूरे देश में सुर्खियों में आ गई है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन को सुना और अयोध्या आने का निमंत्रण स्वाती मिश्रा को दिया है.
महिलाओं द्वारा राम आएंगे भजन को भोजपुरी, बांग्ला और मैथिली में गया जा रहा
वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर शहर में स्वाती मिश्रा द्वारा गाए गए इस भजन को महिलाओं द्वारा राम आएंगे भजन को भोजपुरी, बांग्ला और मैथिली में भजन गया जा रहा है, महिलाएं श्री राम के स्वागत की तैयारी में जुटी हुई है.
श्री राम के आगमन का उत्साह बच्चे बड़े सभी में देखने को मिल रहा है
वहीं सोशल मीडिया में राम आएंगे भजन भोजपुरी, मैथिली और बांग्ला भाषा में खूब लोग पसंद कर रहे हैं, श्री राम के आगमन का उत्साह बच्चे बड़े सभी में देखने को मिल रहा है, अपने-अपने तरीके से भगवान श्री राम का स्वागत करने की तैयारी में लोग लगे हुए हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा