दुमका(DUMKA): भाग दौड़ भरी इस जीवन मे समय- समय पर समाज की विकृत मानसिकता की खबर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती है.जिसमे मासूम सी बच्चियां दरिंदगी का शिकार बनती है. कई बार तो दरिंदे कोई और नहीं बल्कि अपने ही सगे संबंधी निकलते है.बाल मन को यह पता भी नहीं होता कि उसके साथ क्या हुआ या होने वाला है. नैतिक शिक्षा का महत्व कभी कम नहीं हुआ है. लेकिन कुछ ऐसी नैतिक शिक्षा जो हमें अपने बच्चों को देनी चाहिए वो नहीं दे पाते है. उसी में से एक है बच्चों को गुड टच और बैड टच का ज्ञान देना.
गुड टच और बैड टच की शिक्षा देने वाली टीचर का वीडियो वायरल
आपको बताएं कि बिहार के बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की सहायक शिक्षिका खुशबु कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
जिसमे वो छोटी- छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच का ज्ञान दे रही है.वहीं वीडियो के वायरल होते ही खुशबु कुमारी इंटरनेट मीडिया की सनसनी बन गयी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खुशबू कुमारी बच्चों को गुड टच और बैड टच का ज्ञान देकर मासूम से प्रतिक्रिया भी लेती है
बैड टच करने पर क्या करना है यह भी बताती है.
दिल्ली तक के अधिकारी खुशबू कुमारी की कर चुके हैं तारीफ
वहीं आपको बता दें कि खुशबू कुमारी का ये कोई पहला वीडियो नहीं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसके पहले भी चहक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था.जिसे पटना से देकर दिल्ली तक के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खूब सराहा था.शिक्षिका खुशबू कुमारी की ओर से मासूम बच्चियों को दिया गया गुड टच और बैड टच निश्चित ही इन बच्चियों का भविष्य संवारने में मददगार साबित होगा. जरूरत है घर से लेकर तमाम विद्यालयों में इस तरह की नैतिक शिक्षा का पाठ अपने बच्चों को देने की.
जाने खुशबू कुमारी का झारखंड से क्या है नाता
वहीं दुमका ही नहीं झारखंड वासियों के लिए ये गर्व की बात होनी चाहिए कि खुशबू कुमारी भले ही बिहार में शिक्षिका हो,लेकिन ये झारखंड की पुत्रवधू है. खुशबू की शादी दुमका के हंसडीहा थाना के बाजार निवासी मनोहर प्रसाद साह की पुत्रवधू है. इनकी शादी मनीष कुमार आनंद के साथ हुई है. खुशबू की इस काबिलियत पर ससुराल वाले भी काफी खुश नजर आ रहे है.
रिपोर्ट-पंचम झा