धनबाद (DHANBAD) : महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को बिहार में राजनीतिक उलटफेर होने जा रहा है. चुनाव के लगभग 6 महीने पहले कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के सात विधायक मंत्री बनेगे. आज सुबह से ही सियासी हलचल तेज है. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा है कि उन्होंने भाजपा में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत इस्तीफा दिया है. लिहाजा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. चुनाव के ठीक पहले मंत्रिमंडल के विस्तार के कई राजनीतिक माने-मतलब निकाले जा रहे है. कहा तो यही जा रहा है कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना में थे. उनकी मौजूदगी में ही राजनीतिक ब्यूह रचना तैयार की गई है.
राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज
इधर, बिहार विधान सभा का इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में थे. इस दौरान उन्होंने मखाना बोर्ड बनाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने यह भी कहा कि वह साल में 300 दिन मखाना खाते है. प्रधानमंत्री यह कहकर दिल्ली चले गए. उसके बाद पलटवार करने में माहिर लालू प्रसाद पीछे क्यों रहते. लालू प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार तो हमारे सवालों पर प्रधानमंत्री ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है. अगली बार आएंगे तो वह 350 दिन "बिहारी भुंजा " खाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से देश के किसानों को पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान उन्होंने मखाना का भी जिक्र किया था.
मखाना आज देश ही नहीं, पूरे विश्व में प्रसिद्ध है
उन्होंने कहा था कि बिहार का मखाना आज देश ही नहीं, पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. मैं भी 365 दिन में 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं, कहा जा सकता है कि बिहार धीरे-धीरे चुनावी मोड की ओर बढ़ रहा है. बिहार के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार की शाम बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली. उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए. दरअसल, बिहार में एनडीए को एकजुट रखने की कवायत अभी से ही शुरू हो गई है. एनडीए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में कमजोर प्रदर्शन और उसके बाद दिल्ली, हरियाणा एवं महाराष्ट्र में जीत के बाद भाजपा नेताओं में उत्साह बढ़ गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो