कटिहार(KATIHAR): कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दिन के10:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघवा चौलहर प्लस टू उच्च विद्यालय चौलहर में नामांकित बच्चे पढ़ाई करने को लेकर जब विद्यालय पहुंचे तो बीते कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से विद्यालय की छत से पानी टपकता देख काफी परेशान हो गए.
इसकी शिकायत लगातार पंचायत के मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी, लेकिन अब-तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होता देख अंततः शनिवार को विद्यालय में नामांकित बच्चे आजमनगर-दिल्ली दीवानगंज महानंदा बांध मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गए और कहने लगे जब-तक विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक हम लोग पढ़ने नहीं आएंगे न जाने कब छत टूट कर गिर जाए. धरना प्रदर्शन10 बजे से दोपहर लगभग 1:30 तक चलता रहा.
मौके पर पदाधिकारियों ने बंद करवाया प्रदर्शन
प्रदर्शन की सूचना पर आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मी बच्चों को मनाने पहुंचे.जहां विद्यालय में नामांकित परवेज आलम सहित अन्य बच्चों ने कड़े लहजे में कहा कि विद्यालय में समस्या वर्षों से है. जिसकी मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उठाई गई, लेकिन इस पर जिला प्रशासन से लेकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी ध्यान नहीं दिया. छत से पानी टपकता है. बैठने की समस्या नहीं है और मलबा गिरता है. साथ ही हादसे का भी डर लगा रहता है.
इस विद्यालय में 1से 12कक्षा तक की पढ़ाई होती है. दो कमरे का एक भवन है. इसी समस्याओं से आक्रोशित होकर धरना पर बैठे हैं. वहीं बीडीओ के सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर दोपहर तक धरना समाप्त हुआ. इसके बाद आश्वासन दिया गया कि तत्काल क्या समाधान हो सकता है. उस पर विचार विमर्श किया जाएगा. जल समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. इस दौरान बीडीओ आजमनगर को स्थानीय ग्रामीणों की किरकिरी का भी सामना करना पड़ा. तब काफी आरजू मिन्नत के बाद जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया.
2 वर्षों से लगातार कर रहे है सिकायत
वहीं चौलहर पंचायत के मुखिया महबूब आलम ने कहा 2वर्षों से लगातार इस समस्या की मांग जिला प्रशासन से लेकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तक उठ चुके हैं, लेकिन अब-तक किसी ने भी इस पर पहल नहीं किया की विद्यालय के भवन से पानी टपकता है. उन्होंने कटिहार जिला प्रशासन से अविलंब विद्यालय में पढ़ने वाले 500 बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय भवन नए सिरे से बनाने की कवायद करते हुए तत्काल विद्यालय का संचालन पंचायत के किसी सरकारी भवन में कराने की मांग की.
आजमगर बीडीओ ने बच्चों को दिया आश्वासन
वही आजमनगर बीडीओ कुमार मुकेश ने कहा कि बच्चों को आश्वासन दिया गया है. तत्काल समाधान की दिशा में जो सकारात्मक कदम होंगे उठाए जाएंगे. बिल्डिंग की रिपेयरिंग तत्काल कर दी जाएगी. साथ ही स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर पंचायत में कहीं सरकारी भूमि है तो ध्यान आकृष्ट कराएं. वो जमीन अधिग्रहित कर नए भवनों का निर्माण कराया जा सके. इसको लेकर प्रस्ताव भेजा हुआ है. तत्काल जेई को बुलाकर भवन की समीक्षा कराई जाएगी. भवन यदि मरम्मत होने लायक है तो मरम्मत करा दी जाएगी.
रिपोर्ट जयप्रकाश भगत