धनबाद(DHANBAD) : बिहार में आईपीएस अधिकारियों के इस्तीफा देने का लगता है मौसम चल रहा है. काम्या मिश्रा के बाद बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल वह पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात है. इस्तीफा मंजूर होने तक वह अपने पद पर बने रह सकते है. इस्तीफा में कही बातों से अंदाज लगाया जा रहा है कि वह पटना के किसी विधानसभा सीट से 2025 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते है. चर्चा तेज है कि वह प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से पैदा होने वाली पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है. प्रशांत किशोर की पार्टी का 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ऐलान किया जाना है.
शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी
शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी है. बिहार के कई जिलों में एसपी के तौर पर तैनाती के दौरान अपनी कड़क छवि के लिए चर्चित रहे है. गुरुवार की दोपहर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने इस्तीफा का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है मेरे प्रिय बिहार! पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैं इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैं बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है.
पूर्णिया में कहा है कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया हूं
उन्होंने पूर्णिया में कहा है कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया हूं उनके फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट संकेत निकल रहे हैं कि वह गृह प्रदेश महाराष्ट्र नहीं लौट रहे, बल्कि बिहार में ही रहेंगे. चर्चा तेज है कि वह प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के बाद 2 अक्टूबर को बन रही पार्टी में शामिल होंगे और पटना शहर की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर से कुछ समय पहले आईपीएस की नौकरी छोड़कर निर्दलीय बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और हारे आनंद मिश्रा भी जुड़े है. 2011 बैच के ऑफिसर आनंद मिश्रा के बाद अगर लांडे भी जन सुराज यात्रा से निकलने वाली पार्टी से जुड़ते हैं तो नौकरी छोड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़ने वाले वह दूसरे सीनियर आईपीएस ऑफिसर होंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो