पटना(PATNA):बिहार सरकार के विधि मंत्री नीतिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है ,देश में तीन नए कानून के आज से लागू होने पर. उन्होंने कहा यह कानून लोगों को न्याय दिलाने में पहले के कानून से और ज्यादा कारगर होगा.समय सीमा के भीतर इस कानून के माध्यम से लोगों को न्याय मिलेगा. न्याय मिलने में देरी की शिकायत लोगों की खत्म होगी.न्याय प्रक्रिया में और भी ज्यादा पारदर्शिता लाने का काम करेगा यह तीन नए कानून लाए गए है.
पटना मेट्रो का काम जल्द होगा पूरा
इसके बाद पटना मेट्रो को लेकर नगर विकास मंत्री नीति नवीन ने कहा की पटना मेट्रो 2026 में पहले पेज में शुरू हो इसका लक्ष्य रखकर काम किया जा रहा है. 2026 तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. पहले और दूसरे फेज के मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही मेट्रो विस्तार पर राज्य सरकार से सहमति बन चुकी है विभाग की. सरकार से अनुमति लेने के लिए कैबिनेट डिसीजन जिसके बाद केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी जाएगी. बरसात में जल जमाव से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री का विशेष निर्देश दिए गए है . नगर निगम नगर निकाय के पदाधिकारी 1 से 2 घंटे फील्ड में रोजाना निरीक्षण करें. ताकि सिस्टम को सुधारने के लिए पदाधिकारी अधिकारियों को खुद फील्ड में रहना बेहद जरूरी है. पूरे बरसात भर फील्ड में रखकर पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश रहेगा. पूरे बिहार भर में यह आदेश जारी होगा सप्ताह भर के भीतर निर्देश का पालन करने को लेकर निर्देश जारी.
रिपोर्ट ऋषि नाथ
BIHAR: मंत्री नितिन नवीन का बयान, नए कानून से जल्द मिलेगा न्याय
Published at:01 Jul 2024 12:06 PM (IST)
Tags:nitin navinnitin navin on bihar cabinet expansionnitin navin mla patnanitin navin biharnitin navin interviewbiharbihar cabinet expansionbihar cabinet expansion 2021bihar cabinet vistarbihar cabinet vistar newsbihar cabinet vistar 2021bihar cabinet ka vistarbihar mantrimandal 2021bihar mantrimandal vistarbihar mantrimandal vistar 2021bihar election 2021election in biharabp news liveabp newsabp live newsabp livehindi news