गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुढ़ा पहाड़ पर स्थापित सीआरपीएफ कैंप में आंधी तुफान व तेज बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार झाउलडेरा बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने और तेज आंधी तुफान के कारण यहां तैनात सीआरपीएफ 172 बटालियन के कैंप परिसर में जवानों के रहनेवाले टेंट उखड़ गए. वहीं कैंप परिसर में सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा संचालित बच्चों के स्कूल का टीन सीट का छत उड़ गया. इसके अतिरिक्त जवानों के बाथरूम, शौचालय, मोटरसाइकिल वाहन शेड के एस्बेस्टस लगा छत भी तुफान के कारण उखड़ गए हैं.
कैंप में तैनात कंपनी कमान अधिकारी सहायक कमांडेंट निरज कुमार ने बताया कि तुफान के कारण जवानों की सुविधा के लिए लगाए गए कई टेंट, सोलर स्ट्रीट लाइट सहित अन्य संसाधनों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि तुफान के दौरान जवानों के बेहतर सूझबूझ के कारण किसी भी जवान या ग्रामीण चोटिल नहीं हुए हैं.
4+