पटना(PATNA): बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपचुनाव जीत पर दोनों प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने गोपालगंज की जनता और मोकामा की जनता को भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर कहा कि हमारी गोपालगंज में भले ही हार हुई है लेकिन हम कल तक 20 हजार वोटों से हारा करते थे आज हम 17 वोटों से हारे हैं.
हमारी बूथ की बढ़त हुई है : तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि पिछले 2 सालों में हमारी बूथ की बढ़त हो चुकी है ऐसे में बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन चुका है और आने वाले चुनाव में यह साबित हो जाएगा कि आरजेडी के तमाम महागठबंधन के नेता के लिए खुशी का विषय है. तेजस्वी ने अपने घटक सातों पार्टियों को तहे दिल से धन्यवाद भी दिया.