☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

 बिहार विधानसभा चुनाव: राजद पर दबाव, कांग्रेस किसे बना सकती है "मुखौटा", पढ़िए इस रिपोर्ट में 

 बिहार विधानसभा चुनाव: राजद पर दबाव, कांग्रेस किसे बना सकती है "मुखौटा",  पढ़िए इस रिपोर्ट में 

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में तो 2024 में विधानसभा चुनाव होने है. झारखंड के बड़े भाई बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे. लेकिन बिहार में भी अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी होनी शुरू हो गई है. दावे किए जा रहे हैं, कोई 220 सीट जीतने का दावा कर रहा है तो कोई कह रहा है कि 200 से अधिक सीट जीतेंगे. यह अलग बात है कि यह दावे अभी केवल एनडीए की ओर से ही आ रहे है. महागठबंधन अभी दावे से परहेज कर रहा है, लेकिन भीतर ही भीतर खिचड़ी पकनी  शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा में 243 सीट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा है कि एनडीए 2025 में 220 सीट जीतेगा और गठबंधन को मात्र 23 सीट ही मिलेगी. वैसे, लोकसभा चुनाव में एनडीए को 30 सीटें  मिली थी. जबकि महागठबंधन को 9 पर ही संतोष करना पड़ा था. एनडीए की 30 सीटों में बीजेपी को 12 और जदयू को 12 सीटें मिली थी, जबकि चिराग पासवान की लोजपा को 5 सीट मिली थी और HAM पार्टी को एक सीट. गठबंधन में राजद चार, कांग्रेस  को तीन, लेफ्ट को दो और पूर्णिया से निर्दलीय विधायक पप्पू यादव जीते थे. 

पढ़िए -राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी  का क्या है दावा 
 
अब जरा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का भी दावा जान लीजिये. उन्होंने कहा है कि 2025 में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. 200 से अधिक सीट जीतेगा, उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 174 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली है. जबकि राजद  को सिर्फ 34 पर ही बढ़त  मिली थी. जो भी हो लेकिन इस बार बिहार में कांग्रेस भी कुछ खेल करेगी और लोकसभा चुनाव की भांति पूरी तरह से बैक फुट पर नहीं रहेगी. चर्चा तो अभी से चल रही है कि कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को आगे करेगी. हो सकता है की सीट बंटवारे में भी इनकी कोई भूमिका तय कर दी जाए. वैसे, लोकसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार राजद के साथ थे, लेकिन एक ही झटके में पलट गए और एनडीए के साथ हो गए. लोकसभा चुनाव में जदयू को 12 सीटें मिली और यह  केंद्र में एनडीए सरकार बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है. वैसे लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है. 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अधिक सीट मांग सकती है. यह  अलग बात है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस झारखंड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 

झारखंड विधानसभा के आंकड़े कुछ इस प्रकार है 

झारखंड के लोकसभा चुनाव में विधानसभा सीटों के आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड के 81  सीटों में से 49 पर एनडीए को बढ़त मिली थी, जबकि 26 पर इंडिया ब्लॉक को. पांच सीटों पर मुकाबला बराबरी का रहा था. जिन सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली थी, उनमें नाला, दुमका, जामा, सारठ, जरमुंडी, देवघर, पोडैया हाट, गोड्डा, कोडरमा, बरकट्ठा, धनवार, बगोदर ,जमुआ, गांडेय, बरही , बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, लातेहार, गिरिडीह, गोमिया, बेरमो, बाघमारा, बोकारो, चंदन कियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बहरागोड़ा, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, इचागढ़, सिल्ली , रांची, हटिया, कांके ,  सरायकेला, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, भवनाथपुर, गढ़वा शामिल है. जबकि इंडिया ब्लॉक को जिन 26 सीटों पर बढ़त मिली है ,उनमें राजमहल,बोरियो , बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, जामताड़ा, मधुपुर, खिजर , चाईबासा,मझ गांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमार,  तोरपा, खूंटी, सिमडेगा, कोलेबिरा, मांडर, सिसई, गुमला, बिशनपुर और  लोहरदगा शामिल है. जिन पांच विधानसभा सीटों में मुकाबला बराबरी  का रहा, उनमें महागामा, मनिका, डुमरी, टुंडी और घाटशिला शामिल थी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो  

Published at:22 Jul 2024 05:09 PM (IST)
Tags:DhanbadBiharJharkhand<CongressRJD
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.