रांची(RANCHI): झारखंड में 10 वीं के परीक्षा का अब पेपर लीक हुआ है. पहले विज्ञान- हिन्दी और अब संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. संस्कृत की परीक्षा 22 फरवरी को होनी है. लेकिन इससे पहले ही कई यूट्यूब चैनल में पेपर पहले से ही घूमने लगा है. बता दें कि एक दिन पहले ही यानि गुरुवार को विज्ञान और हिन्दी के परीक्षा का पेपर लीक हुआ जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसके बाद अब फिर से संस्कृत के परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर चर्चा शुरू है कि इसे भी रद्द किया जा सकता है.
दरअसल JAC बोर्ड के द्वारा 10 वीं की परीक्षा ली जा रही है. दावा किया गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा चल रही है. कोई कदाचार नहीं हो रहा है. लेकिन पेपर कैसे लीक हो गया इस सवाल का जवाब इनके पास नहीं है. बस परीक्षा रद्द की गई. अब जांच की जा रही है कि इस पूरे खेल में कौन शामिल है. इसके पीछे किसका हाथ है.