धनबाद(DHANBAD);देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया में कोयला कर्मियों के बोनस को लेकर रविवार को दिल्ली में शुरू हुई बैठक लगभग खत्म हो गई है. जानकारी के अनुसार 94हजार 750बोनस की राशि तय हुई है. पिछले साल 85,000 बोनस मिला था.
सूत्र बताते हैं कि बात लगभग फाइनल है, लेकिन अभी इस संबंध पत्र निर्गत नहीं किया गया है. चार श्रमिक संगठनों में से एक अभी हस्ताक्षर नहीं किया है. इसलिए पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. बोनस को लेकर कोल इंडिया के लगभग सवा दो लाख कर्मियों की टकटकी लगी हुई थी. इस बोनस पर बाजार की भी नजर है. बैंक भी नजर गड़ाए हुए हैं ,क्योंकि बैंकों में भी भारी धन वर्षा होगी.