Ranchi : रांची जमीन घोटाले मामले में आज सुबह-सुबह ED की टीम ने टीपूदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ छापमारी की, ED की टीम कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और मीरा सिंह की करीबी लाल मोहित नाथ शहदेव के ठिकानों पर कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक मीरा सिंह के ठिकाने से ED ने 10 लाख से ज्यादा नगद और कई मोबाइल फ़ोन बरामद किया है. साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले हैं. मीरा सिंह सत्ता की करीबी और दबंग दरोगा रहीं हैं. मीरा सिंह 2012 बैच की अधिकारी है और करियर के छोटे से अंतराल में कई वजहों से विवाद में रहीं हैं. खूंटी में दरोगा रहते ACB की टीम ने इन्हें 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था. जमीन कब्जा, जमीन दलालो से इनके नजदीकी को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल ने सरकार से कार्रवाई की माँग कर चुके है लेकिन सत्ता में इनके रसूक के चलते इन पर कोई कारवाई नहीं हो सकी बल्कि इनका तबादला खूंटी से रांची करते हुए मलाईदार थाना टीपूदाना कर दिया गया. इनकी शिकायत पर एकबार DGP ने इनका ट्रांसफर करने का आदेश दिया था लेकिन अपनी पहुंच के बदौलत मीरा सिंह टीपूदाना थाना में बनी रही. मोहित नाथ शहदेव इलाके के जमीन कारोबारी है और मीरा सिंह से इनकी करीबी रही है, सूत्र के मुताबिक टीपूदाना के कई बेसकीमती जमीन को गलत तरीके से बेच करोड़ों का घोटाला का आरोप लगा है जिसकी शिकायत ED को की गई थी. ED के कारवाई के बाद कहा जा रहा है की रांची में जमीन दलाली, अवैध खरीद बिक्री और जबरन कब्जा वाले एक नए सिण्डिकेट का खुलासा हो सकता है जिसमें कई अधिकारी और सफेदपोश हो सकते हैं.