रांची - प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी को समन भेजा है.उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर बुलाया गया है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
जानिए क्या है मामला
हम आपको बताते हैं कि झारखंड सरकार के गृह एवं कर विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 3 जनवरी को बुलाया है. प्रीति कुमार से बरियातू स्थित बर्लिन हॉस्पिटल के संबंध में पूछताछ की जाएगी इस बर्लिन हॉस्पिटल के भूखंड के बारे में उनसे दस्तावेज के साथ आने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय को यह आशंका है कि बर्लिन हॉस्पिटल जिस भूखंड पर है वह रैयती नहीं बल्कि दूसरी प्रकृति की है. कुछ सप्ताह पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने बर्लिन हॉस्पिटल के क्षेत्रफल की मापी करवाई थी. भूखंड से संबंधित कागजात के बारे में संभवत पूछताछ की जाएगी.