धनबाद।देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में कामगारों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा. शुक्रवार को कोल इंडिया मैनेजमेंट और यूनियनों के बीच हुई बैठक में इस बात का फैसला हुआ.यह बैठक कोलकाता में हुई. ड्रेस कोड लागू करने के लिए सहमति तो बन गई है लेकिन रंग को लेकर एक समिति गठित की जाएगी. ड्रेस कोड लागू करने के तौर तरीके को लेकर भी समिति बनेगी. कमेटी तय करेगी कि ड्रेस का रंग कौन सा होगा. ड्रेस कोड ठेका श्रमिकों पर भी लागू होगा. ड्रेस के साथ कर्मियों को जूता भी उपलब्ध कराया जाएगा. कमेटी ड्रेस धुलाई के लिए वॉशिंग भत्ता भी तय करेगी. बता दें कि पिछले दिनों नागपुर के कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला मंत्री ने ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की थी.
रिपोर्ट ..धनबाद ब्यूरो
Big Update: कोल इंडिया के कामगारों के लिए लागू होगा ड्रेस कोड,पढ़िए रंग को लेकर कौन लेगा फैसला

Published at:21 Mar 2025 08:08 PM (IST)
Tags:coal indiacoal india sharecoal india share latest newscoal india share newscoal india share pricecoal india stockcoal india share analysiscoal india stock analysiscoal india share reviewcoal india share todaycoal india share targetcoal india share news todaycoal india share price todaycoal india share latest news todaycoal india limitedcoal india share dividendcoal india share price targetcoal india ltd sharecoal india news