रांची - झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा रिटायर हो गए हैं. गुरुवार को उनका अंतिम कार्य दिवस था. उनके स्थान पर उड़ीसा हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस को झारखंड हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा की है. कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की थी.
जानिए नए चीफ जस्टिस के बारे में
झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के नाम पर मोहर लग गई है.उड़ीसा उच्च न्यायालय के जस्टिस डा बी आर सारंगी को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की है. डॉ बी आर सारंगी काफी मृदुभाषी और विद्वान रहे हैं. उनका जन्म 1962 में हुआ है. कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कोलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की है. इस अनुशंसा के आधार पर डा जस्टिस बी आर रंजन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर सकती हैं.