रांची(RANCHI): सूबे की सियासत कब गर्म हो गए यह शायद खुद मुख्यमंत्री भी नहीं जानते होंगे.साल 2022 से अबतक दूसरी बार हुआ कि राज्य में अस्थिरता का माहौल बन गया हो.हर तरफ CM के इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई. साथ ही अगला CM कौन होगा इसपर मंथन का दौर शुरू है. इस चर्चा और कयासों के बीच राज्यपाल ने बयान देकर इस कयास को और बल दे दिया. लेकिन आखिर क्या होने वाला है. यह किसी को नहीं मालूम,यह तो बैठक के बाद ही साफ होगा.
लेकिन इस बीच CM हेमन्त सोरेन ने इन तमाम अटकलों को विराम दे दिया है.हेमन्त सोरेन का मानना है कि राज्य में ऐसा माहौल बनाने की ज़िम्मेदार भाजपा है.पार्टी या उनकी ओर से किसी तरह की कोई चर्चा कल्पना सोरेन को CM बनाने की नहीं है. यह चर्चा महज एक कल्पना है. राज्य में सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.मजबूती के साथ हर परिस्थिति का सामना करेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी की ओर से दिये गए समय की मियाद खत्म हो गई है. इसके बाद ही गिरिडीह के गांडेय विधायक सरफराज अहम ने इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफा के बाद बी चर्चा शुरू हुई कि ईडी अब कार्रवाई कर सकती है. ऐसे में एक वैकल्पिक व्यवस्था यानी प्लान B तैयार कर रखा जा रहा है. किसी तरह की कोई स्तिथि बनती है तो उपचुनाव में कल्पना सोरेन को लड़ाया जाएगा.