टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : NEET पेपर लीक मामले में CBI की टीम ताबड़ तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में झारखंड के एक प्रतिष्ठित अखबार के स्थानीय रिपोर्टर को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्टर के तार डॉ एहसानुल हक से जुडे होनी की बात कही जा रही है. फिलहाल CBI यहीं डॉ एहसानुउल हक सहित 7 लोगों से पूछताछ कर रही है.
पिछले 72 घंटे से हो रही है
बता दें कि गुरूवार यानी 27 जून को नीट यूजी के प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ़्तारी पटना से की थी. जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बताया था कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाया था. वहीं इस मामले में सीबीआई ने 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल सीबीआई की टीम पिछले 72 घंटे से झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर और अखबार के रिपोर्टर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें से तीन लोगों को बुधवार की देर रात ही छोड़ दिया गया. जबकि रिपोर्टर समेत 7 लोगों से पूछताछ जारी है.