धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बाघमारा में गुरुवार को हुई बमबाजी और फायरिंग का मामला बढ़ता जा रहा है. इलाके के डीएसपी भी घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि घटना के बाद छापेमारी करने गए इलाके के डीएसपी और पुलिस बल पर पथराव किया गया है. डीएसपी को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें देखने के लिए एसएसपी, सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है. लेकिन अभी कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. दरअसल, आज धर्माबांध ओपी अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र में प्रस्तावित हिल टॉप राइजिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में काम शुरू करने को लेकर दो गुटों में खूनी भिड़ंत हो गई.
आज आउटसोर्सिंग स्थल पर चाहरदीवारी का काम हो रहा था. इसको लेकर अगल-बगल के दर्जनों गांव के लोग दो गुटों में बंट गए है. एक गुट सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक बताए जाते है. जबकि दूसरा गुट कारू यादव का बताया जाता है. कहा तो यह भी जा रहा है कि धनबाद के सांसद के समर्थकों का समर्थन कारू यादव के लोगों के साथ है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. जानकारी मिली है कि बमबाजी के बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल कारू यादव के मार्केट कॉम्प्लेक्स में छापेमारी को गया था.
छापेमारी की सूचना पर वहां कारू यादव भी पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उसके बाद कारू यादव के समर्थक उग्र हो गए. पथराव शुरू हो गया. पथराव में कई लोग घायल हो गए. इसी पत्थरबाजी में डीएसपी को चोट लगी है. इधर यह भी सूचना आई है कि खरखरी में सांसद कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बाघमारा में एक बार फिर वर्चस्व की जंग छिड़ गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो