सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो ब्राउन शुगर तस्करों को पुलिस की चालाकी से दबोच लिया गया. बता दे कि हब के रूप में विख्यात मुस्लिम बस्ती से आदित्यपुर पुलिस ने एक बार फिर दबिश देकर दो ब्राउन शुगर तस्करों को ब्राउन शुगर और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले की जानकारी सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां ने प्रेस वार्ता कर दी उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बीते मंगलवार दो ब्राउन शुगर तस्कर सुबह 6:00 से 9:00 के बीच ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में लगे हुए हैं. सरायकेला पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद सारिक और सरताज अंसारी नामक दो युवकों को धर दबोच लिया.
जेल से चल रहा ब्राउन शुगर कारोबार का सिंडिकेट
पुलिस ने बताया कि इनके पास से कुल 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 89, 700 रुपए नगद, दो मोबाइल फोन बरामद किया है. जिसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस बीच सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां ने यह भी जानकारी दी कि ब्राउन शुगर कारोबार का सिंडिकेट जेल से चल रहा है. जिसके आधार पर दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में कुछ जानकारी मिलती हो तो इस पर तुरंत कड़ी कारवाई की जाएंगी.
रिपोर्ट: बिरेंद्र मंडल