दुमका(DUMKA): गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे केस के सिलसिले में दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए. बुधवार को कुल तीन मामलों में उनकी पेशी हुई. जिसमें से एक मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद न्यायालय ने सांसद सहित सभी आरोपी को बरी कर दिया. वहीं अन्य मामलों में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी.
गोड्डा लोकसभा से अगर झामुमो प्रत्याशी उतारेगी तो वे नहीं करेंगे अपना चुनाव प्रचार: निशिकांत
कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा से अगर झामुमो प्रत्याशी उतरती है तो वे अपना चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि गोड्डा लोकसभा पर कांग्रेस का दावा है तो उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा गोड्डा सीट पर दावा किए जाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतरती है तो भी वे अपना चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. वे नॉमिनेशंस के लिए गोड्डा जाएंगे उसके बाद देवघर में बैठकर कहीं चाय पियेंगे, तो कहीं खाना खाएंगे, तो कहीं क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. रिजल्ट लेने के लिए ही वे गोड्डा जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को चार बार पटकनी दे चुके हैं. पांचवीं बार क्यों अपना हाथ जलाएं? उनका जमानत जप्त हो जाएगा. इसके अलावे अगर कांग्रेस किसी को प्रत्याशी बनता है तो शायद वे अपना चुनाव प्रचार करेंगे.
जानिए और क्या कहा निशिकांत ने
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ झामुमो को कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि अभी तक झामुमो द्वारा दुमका लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि नलिन सोरेन और स्टीफन मरांडी ने दुमका से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हेमलाल मुर्मू की माने तो हेमंत सोरेन यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. निशिकांत दुबे ने कहा कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनना है क्योंकि चंपई सोरेन को हटाना है, इसलिए वे गांडेय विधान सभा का उप चुनाव लड़ना चाहती है. दुमका में सीता सोरेन के खिलाफ जो भी प्रत्याशी होगा सभी का जमानत जप्त हो जाएगा.
रिपोर्ट:पंचम झा