बिहार(BIHAR): NEET परीक्षा में हुई गड़बडी मामले में एक बड़ी खबर बिहार से आई है. जहां परीक्षा माफियाओं और साइबर अपराधियों के द्वारा नीट इग्जाम के प्रश्न पेपर को लीक किया गया था. बता दे कि नीट परीक्षा मामले की जांच में जुटी बिहार की इओयू टीम को बड़ी सफलता मिली. जहां इस मामले पर साइबर क्राइम का एक नया मामला दर्ज किया गया है. दरअसल इस केस से जुड़े झारखंड के देवघर से परमजीत सिंह, राजीव कुमार, रंजन कुमार और पंकु कुमार रंजन कुमार को गिरफ्तार कर इन सभी के खिलाफ इओयू में मामला दर्ज कराया गया है.
फर्जी मोबाइल पर भेजी गई थी नीट परिक्षा के प्रश्न पत्र
दरअसल इस मामले में एफआईआर की कॉपी जारी की गई है. जहां नीट पेपर लीक मामले में इस बात का जिक्र है कि किस तरह साइबर गैंग इस पूरे प्रकिया में एक्टिव रह कर इस कांड में सहयोग दे रहा था. साथ ही एफआईआर कॉपी में इस बात की भी जिक्र है. पेपर लीक के मुख्य मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के लोगों को फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड दिए गए थे. जिसमें दिये गए मोबाइल पर ही नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र दिए गए थे. हालांकि इस पूरे मामले में इओयू पूरे एक्शन में आ कर मामले की जांच और गैंग के सरगना रंजन की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं.
CBI कर रही मामले की जांच
दरअसल इस मामले पर सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बता दे कि CBI की टीम ने सोमवार को इओयू की टीम के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं इस बैठक में EOU ने इस केस से जुड़ें कई दस्तावेज की फोटो कॉपी सीबीआई को सौंपी हैं. इस मामले पर सीबीआई नें अपने एक्शन के साथ जांच किया,जांच में नीट परीक्षा पत्र लीक मामला पुख्ता है.