☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

गोड्डा से BJP प्रत्याशी निशिकांत दुबे की बड़ी भविष्यवाणी, जून-जुलाई में JMM छोड़ देंगे भाई बसंत, पढ़ें भविष्यवाणी के पीछे की हकीकत   

गोड्डा से BJP प्रत्याशी निशिकांत दुबे की बड़ी भविष्यवाणी, जून-जुलाई में JMM छोड़ देंगे भाई बसंत, पढ़ें भविष्यवाणी के पीछे की हकीकत   

दुमका(DUMKA): गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे का बड़ा बयान सामने आया है. दुमका पहुंचे निशिकांत दुबे ने कोर्ट से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जून - जुलाई तक बसंत सोरेन झामुमो छोड़ देंगे. वहीं वर्ष 2025 आते-आते झामुमो कई टुकड़ों में विभक्त हो जाएगा. कोई झामुमो सोरेन बनेगा, तो कोई झामुमो चंपई तो कोई झामुमो मथुरा गुट बनाएगा. झामुमो का सिंबल भी जप्त हो जाएगा. निशिकांत दुबे ने भविष्यवाणी की कि कल्पना सोरेन के सीएम बनने के बाद जो पहला आदमी सोरेन परिवार से निकलने वाला है, वह भाई बसंत है. वह कभी भी आंदोलनकारी को छोड़कर अपने पिता की विरासत को भाभी को नहीं सौंप सकते हैं. जून जुलाई में बसंत सोरेन झामुमो छोड़ देंगे.   

अंजया स्टील है हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति: निशिकांत

निशिकांत दुबे ने कहा कि आपातकाल के समय में साया भी साथ छोड़ देता है. हेमंत सोरेन के जो सबसे करीबी मित्र पिंटू श्रीवास्तव हुआ करता था उसने बयान दे दिया है कि जमीन खरीद से लेकर उसकी चाहर दिवारी निर्माण तक का कार्य सब कुछ उसने हेमंत सोरेन के कहने पर किया. उन्होंने कहा कि ईडी इसके तह तक निश्चित रूप से जाएगी.निशिकांत ने कहा कि हजारीबाग में एक कंपनी है इनलैंड पावर, जो हजारीबाग के झामुमो जिला अध्यक्ष बास्की के अकाउंट में करोड़ों रुपया जमा किया है और यह राशि बास्की द्वारा जमशेदपुर के अंजया स्टील को भेजा जा रहा है.व्यक्तिगत तौर पर निशिकांत ने माना की अंजया स्टील हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति है. आज नहीं तो कल बड़ा खुलासा होने वाला है.उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर इनलैंड पावर क्यों करोड़ों रुपया झामुमो जिला अध्यक्ष बास्की के खाता में देगा? सारा बैंक अकाउंट ईडी को दिया गया है.यहां सिर्फ जमीन की ही लूट नहीं बल्कि फैक्ट्री की भी लूट हुई है. संपत्ति बनाया गया है. जब लोकपाल की जांच बढ़ेगी जिसमें शिबू सोरेन उसकी पत्नी और परिवार के लोग दायरे में आएंगे तो सोरेन परिवार में सीता सोरेन और उसके परिवार के अलावे कोई भी चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहेंगे.  

कल्पना सोरेन होंगी झारखंड के अगला सीएम

निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी बातों को झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य हवा में उड़ा देते हैं.जिस दिन सरफराज अहमद ने त्यागपत्र दिया था उसी वक्त उन्होंने कहा था कि सरफराज अहमद राज्यसभा के सदस्य होंगे और वह सच साबित हुआ.कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा की उम्मीदवार होंगी वह भी सत्य साबित हुई.अब तीसरी भविष्यवाणी भी सुन लीजिए जिस दिन कल्पना चुनाव जीत कर आएंगी धक्का मार कर चंपाई सोरेन को बाहर कर देगी. वह इस प्रदेश की सीएम होंगी क्योंकि हेमंत सोरेन को बेल मिलने नहीं जा रहा है। दो बातें सत्य हो चुकी है तीसरी बातें भी सत्य होगी.  

चंपाई सोरेन को सोचने का समय आ गया

निशिकांत दुबे ने कहा कि यह चंपई सोरेन को तय करना है कि आंदोलनकारी नेता होगा या किसी की बहू, बेटा, बेटी होने से नेता बन जाएगा.यह झामुमो के पूरे कैडर को सोचना होगा. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन झामुमो से निकल चुकी है. वर्तमान समय में बीजेपी की उम्मीदवार हैं.लोबिन हेंब्रम किसी भी दिन पार्टी से निकल जाएंगे और हो सकता है वे राजमहल से चुनाव लड़े. चमड़ा लिंडा भी उसी राह पर चल रहे हैं. चंपई सोरेन को सोचने का समय आ गया है.   

जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो होगा दुर्गा सोरेन की मौत का सीबीआई जांच 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से ही वे दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत होती है तो बगैर पोस्टमार्टम के शव कैसे जला दिया गया. 16 तारिक तक वे स्वस्थ थे.चुनाव परिणाम आने पर दुर्गा सोरेन ने उन्हें बधाई दी. शाम में बोकारो में किसी शादी समारोह में शिरकत करने वाले थे. लोग उनका इंतजार करते रहे लेकिन वे नहीं पहुंचे. एक स्वस्थ व्यक्ति कि अचानक मौत कैसे हो सकती है. शव की पोस्टमार्टम होनी चाहिए थी जो नहीं हुई. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से इस मामले की सीबीआई जांच कराया जाएगा.दरअसल निशिकांत दुबे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश होने दुमका पहुचे थे. केस की अगली तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है.  

रिपोर्ट-पंचम झा 

Published at:06 Apr 2024 12:25 PM (IST)
Tags:BJP candidate from Godda Nishikant Dubey BJP candidate from Godda BJP candidate from Godda jharkhandNishikant DubeyNishikant Dubey jharkhandNishikant Dubey bjpNishikant Dubey goddaNishikant Dubey deogharNishikant Dubey on jmmNishikant Dubey on jharkhand politiscBig prediction of Nishikant Dubey Basant sorenBasant jmmBasant jharkhandhemnat sorenjharkhand politiscjharkhand politisc updatejharkhand politisc big update todayjharkhand politisc newsJMM bjpBig prediction of BJP candidate from Godda Nishikant Dubey Bhai Basant will leave JMM in June-July read the reality behind the predictionjharkhandjharkhand newsjharkhand news todaydumkadumka newsdumka news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.