धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में विधानसभा चुनाव की विसात बिछने लगी है. इसी कड़ी में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उनके झारखंड मुक्ति मोर्चा में जाने की अटकल तेज हो गई है. बता तें चले कि कुणाल षाड़ंगी ने पहले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था और अब पार्टी से इस्तीफा दिया है.
महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति बिल्कुल उदासीन है पार्टी- कुणाल षाड़ंगी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को 7 जुलाई को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि इस पत्र के माध्यम से मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं , यह निर्णय मैं गहन चिंतन और आत्म मंथन के बाद मैेने लिया है. पिछले कुछ महीने से महसूस कर रहा हूं कि कई बार पूर्वी सिंहभूम जिले की बुनियादी समस्याओं से जुड़े विषयों और संगठन के विषयों को आपके और अन्य बड़े पदाधिकारी की जानकारी में लाने के बावजूद पार्टी जिले की महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति बिल्कुल उदासीन रही.
जब मैं प्रदेश प्रवक्ता के पद से त्यागपत्र दिया था तो मुझे उम्मीद थी कि मेरे द्वारा रखे गए विषयों पर पार्टी चिंतन करेगी. लेकिन दुख है की स्थिति आज भी जज की तस बनी हुई है. जिले की कई बुनियादी सुविधाओं और विशेष तौर पर युवाओं के मुद्दे पर यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधि हमेशा से मौन रहे है. और संगठन के आंतरिक अनुशासन के प्रति भी कोई गंभीरता दिखाई नहीं देती. इन परिस्थितियों में राजनीति में आने के मेरे मुख्य उद्देश्य के प्रति न्याय करने में अपने को असमर्थ पा रहा हू,इसलिए त्यागपत्र दे रहा हू. उन्होंने अपना त्यागपत्र स्वीकार करने को कहा है. पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री को भी भेजी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो