धनबाद(DHANBAD): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गिरिडीह में है. गिरिडीह के धनवार सीट के बगल स्थित डोरंडा में उनकी जनसभा है. सूत्र बता रहे हैं कि इस सभा में धनवार सीट को लेकर एक बड़े अपडेट की घोषणा हो सकती है. सूचना के अनुसार धनवार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक मजबूत उम्मीदवार गृह मंत्री की सभा में भाजपा के समर्थन की घोषणा कर सकते है. इसके लिए पूरी तैयार कर ली गई है.
अगर यह होता है तो धनवार सीट भाजपा के लिए आसान भी हो सकती है. इस सीट पर एक जाति विशेष की चुनाव में बड़ी भूमिका होती है और उस जाति को साधने की सभी कोशिश करते है. धनवार सीट बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और माले में दोस्ताना संघर्ष भी हो रहा है तो निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय भी ताल ठोक रहे है. लेकिन अब समीकरण बदलने जा रहा है. 2019 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े और जीते थे.
लेकिन बाद में उनकी पार्टी का विलय भाजपा में हो गया. उसके बाद बाबूलाल मरांडी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. फिलहाल वह धनवार से भाजपा के उम्मीदवार है. धनवार सीट पर 2014 में माले के राजकुमार यादव चुनाव जीते थे. दूसरे नंबर पर झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी थे. फिर 2019 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर बाबूलाल मरांडी ने जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह थे. अगर 2005 की बात की जाए तो धनवार विधानसभा सीट पर भाजपा के रविंद्र कुमार राय चुनाव जीते थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो