पलामू(PALAMU): नव वर्ष को लेकर हुसैनाबाद पुलिस सक्रिय है.पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग के साथ साथ अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि सोमवार की देर शाम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी ओपी पुलिस ने देवरी सोन नदी के डीला पर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
ओपी प्रभारी बबलू गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष के मद्देनजर सोन नदी के डीला पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के लिए निकले पुलिस को आने की भनक मिलते ही अवैध शराब निर्माण में लगे लोग भागने में सफल हो गए. नाव से डीला पर पहुंच पुलिस की छापामारी के दौरान बालू में दबा कर रखे गए एक हजार किलो जावा महुआ को निकाल कर उसे विनिष्ट कर दिया गया. वहीं अवैध शराब निर्माण के उपकरणों को भी विनिष्ट कर दिया गया है. जावा महुआ की कीमत करीब 70000 रुपए आंकी गई है. इस संबंध में देवरी ओपी में सनहा दर्ज किया गया है. वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब व एंटी क्राइम चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. एक जनवरी को देवरी सोन नदी के तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.