हजारीबाग(HAZARIBAG): जिनके जिम्मे कभी पूरे जिले की कानून व्यवस्था थी आज वही व्यक्ति कानून के डर से फरार है. उसे पकड़ने के लिए एसआईटी की टीम लगी हुई है. लेकिन उन्होंने अपना सारा मोबाइल बंद कर रखा है. रांची से लेकर हजारीबाग तक सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस पहुंच चुकी है लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है.
हम बात कर रहे हैं हजारीबाग के पूर्व सदर एसडीओ अशोक कुमार की. पूर्व एसडीओ आज गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं. पुलिस उन्हें उनके घर सिमरिया, हजारीबाग, रांची, पटना सहित अन्य ठिकानों पर तलाश कर रही है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. शुक्रवार 31 जनवरी को हजारीबाग कोर्ट द्वारा पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
इधर, मृतका अनीता देवी के भाई राजू गुप्ता द्वारा महिला आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी. पत्र में राजू गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम का हवाला देकर महिला आयोग से पुलिस पर दबाव बनाने की गुहार लगायी है.
बता दें कि, 26 दिसंबर को पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी बुरी तरह जल गई थीं. इसके बाद 28 दिसंबर को रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस संबंध में अनीता देवी के भाई राजू गुप्ता के बयान पर अशोक कुमार के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया गया था.
पति-पत्नी और वो के कारण चल रहा था विवाद
अनीता देवी के भाई राजू गुप्ता ने बताया है कि एसडीओ के दूसरी महिला के साथ संबंध होने को लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे. कई बार इसको लेकर दोनों परिवार के बीच बातचीत भी हुई थी. उस वक्त अशोक ने कहा था कि आगे से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन हालात नहीं सुधरे.
इधर, हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व एसडीओ अशोक कुमार फरार हैं. पुलिस उनके घर रांची- पटना सहित कई अन्य ठिकानों पर तलाश कर रही है. एसआइटी की टीम लगी हुई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.