रांची(RANCHI): झारखंड में डायरिया का कहर जारी है. पहले पाकुड़ में कई लोगों की जान गई. अब रांची के तमाड़ में चार लोग मौत के मुंह में समा गए. कई लोगों के बीमार होने की भी सूचना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कैम्प कर रही है. मौत से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. विधायक ने सिविल सर्जन से बात कर बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया है.
दरअसल तमाड़ के लोधमा गांव में दर्जनों लोग डायरिया से जूझ रहे है. बीमार पड़ने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं मिल रही है. यही कारण है कि लोग दम तोड़ रहे है. चार लोगों की मौत के बाद शासन प्रशासन और विधायक सक्रिय हुए. सिविल सर्जन को आदेश दिया. लेकिन अब सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर मरने के बाद ही हमेशा क्यों सभी रेस होते है. क्या बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के हकदार तमाड़ के लोधमा गांव के लोग नहीं है. आखिर मौत का ही इंतजार क्यों किया जाता है.
बता दें कि लोधमा के रहने वाले चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मंगल मछुआ (53 वर्ष), उनकी पत्नी कुंती देवी (47 वर्ष) और बैशाखी देवी (41 वर्ष) के अलावा एक अन्य शामिल हैं. तीन लोगों को तबीयत खराब होने के बाद रिम्स भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जैसे ही अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.