रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. चुनाव को देखते हुए भाजपा रेस है.सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी है. इस बैठक में भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद है. देखे तो इससे पहले चुनाव समिति की बैठक हुई और फिर अब चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होना साफ संकेत है कि चुनावी तैयारी में भाजपा तैयार है.उम्मीदवारों के नाम से लेकर अन्य बिंदुओं पर गहन मंथन चल रहा है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री सह विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी, चुनाव समिति के संयोजक सुनील सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई पदाधिकारी मौजूद है.
बता दे कि झारखंड में चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन करने पर भी मंथन कर रही है. पिछले दिनों रांची में हुई चुनाव समिति की बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र से दो से तीन नामों को केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. आखरी मुहर केन्द्रीय नेतृत्व को लगाना है. इसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. इसके बाद फिर बाकी बचे सीट पर भी उमीदवार के नाम को जारी कर दिया जाएगा.