गुमला (GUMLA) : आज के भाग दौर के समय में युवाओ में तनाव जैसी समस्या बढ़ती जा रही. लोग काम और बाकी चीजों को पीछे काफी स्ट्रेस लेने लगे है. इसी स्ट्रेस की वजह से कइयों ने गलत फैसले भी लिए है. ऐसी कई घटनाओं के बारे में हुमने सुना है जिसमें लोगों ने तनाव में अपराध तक किए है. इसे लेकर गुमला में अभियान चलाया जा रहा है. इन सब के बीच गुमला के एक प्रशासनिक पदाधिकारी ना केवल चिंतित नजर आ रहे हैं बल्कि युवाओ के मानसिक तनाव को कम करने के लिए विभिन्न विद्यालयों में जाकर विशेष रूप से क्लास लेते दिखे . इस क्रम वे बच्चों से खुलकर बात करने के साथ ही उन्हें तनाव मुक्त होकर जीवन जीने की सलाह दी.
पदाधिकारी की इस पहल की जमकर तारीफ
अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा स्कूलों में जाकर युवक युवतियों को उनके बेहतर करियर के लिए गाइडलाइन देने के साथ ही उनके अंदर के तनाव को कम करने की जिस तरह से पहल की जा रही है वह काफी सराहनीय है. वही बच्चों की माने तो कैरियर को लेकर दी जाने वाली सलाह के साथ ही दैनिक जीवन के व्यवहार को कैसा रखा जाय इसकी जानकारी मिलने के बाद वे काफी खुश है. उनकी माने तो सर की क्लास से उन्हें काफी अच्छा लगा इससे उनका मानसिक तनाव भी कम होता महसूस हो रहा है. एक पदाधिकारी की इस तरह की पहल की विद्यालय के शिक्षक भी जमकर प्रशंसा कर रहे है,शिक्षक भी मानते हैं कि उनकी ओर से बच्चों को शिक्षा तो दी जाती है लेकिन उनके तनाव को कम करने के लिए जिला के अपर समाहर्ता जो पहल कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह