पाकुड़(PAKUD)- जिले में कालाजार के प्रकोप को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू हुआ है.इस अभियान के तहत घर-घर जाकर कीटनाशक का छिड़काव होगा.
क्या लक्ष्य निर्धारित हुआ है इस अभियान का
कालाजार के प्रकोप को खत्म करने के लिए आईआरएस कीटनाशक छिड़काव का ताजा अभियान शुरू हुआ है. जिला उपायुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने हरी झंडी दिखाकर छिड़काव दल को रवाना किया. उपायुक्त ने छिड़काव दल को प्रेरित करते हुए कहा कि आम जनता की सुरक्षा के लिए यह छिड़काव आवश्यक है और इसे पूरी ईमानदारी और लगन से किया जाना चाहिए.
इस अभियान के तहत 470 गांव में टीम जाएगी. 35 छिड़काव दल के द्वारा 65385 घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. आईआरएस छिड़काव से क्या उम्मीद की जा रही है कि जिला कालाजार जैसी बीमारी से मुक्त हो जाएगा. वैसे यह कार्यक्रम कालाजार उन्मूलन अभियान का दूसरा चक्र है. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सोहेल अनवर के अलावा अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.