दुमका(DUMKA): बड़ी खबर दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां जमीन विवाद में कई राउंड हवाई फायरिंग की बात कही जा रही है. मारपीट और हवाई फायरिंग में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के भदवारी गांव में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब आधा दर्जन से ज्यादा हवाई फायर किए गए. दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष द्वारा बाहर से आदमी बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष द्वारा दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार और हंसडीहा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इस बाबत जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर हवाई फायरिंग भी की गई है. उन्होंने कहा कि एक महिला के हाथ में गोली लगने की बात पीड़ित पक्ष द्वारा कहा जा रहा है लेकिन चिकित्सक द्वारा गोली लगने की पुष्टि नहीं की गई है. वैसे तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुमका- भागलपुर मुख्य मार्ग को कई घंटे से बाधित कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नोनीहाट के एक व्यक्ति का जमीन विवाद चल रहा था जमीन विवाद को लेकर भाड़े पर अपराधी को को ला कर जमीन विवाद करने वाले विरोधी पर गोलीबारी करवा दी. जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.वहीं सड़क जाम हटाने में पुलिस के छूट रहे हैं पसीने.