रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सभी दावेदार पर्चा भी खरीदना शुरू कर दिया है. लेकिन अब तक झारखंड में इंडी गठबंधन में सीट बटवारे पर सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस-झामुमो और राजद में ताल मेल नहीं बन पा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. जिससे कांग्रेस और राजद के कोटे पर सेंध लग सकता है. यही वजह है कि कांग्रेस को कम सीट देने की बात झामुमो की ओर से कही जा रही है.
लेकिन कांग्रेस कम सीट लेने को राजी नहीं है. कांग्रेस नेता 2019 के मुकाबले ज्यादा सीट की उम्मीद रखे हुए है. बस इसी जगह पर सीट को लेकर पेंच फस जा रहा है. अब सीट बटवारे को लेकर कई राउन्ड की बैठक भी हो चुकी है. लेकिन इस बैठक में किसी तरह की कोई रास्ता नहीं निकल सका.सूत्रों की माने तो झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस को 25 से 27 सीट ही देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 36 सीट पर अड़ी हुई है. अब देखना होगा की आखिर राहुल गांधी क्या इस पेंच को दूर करने में सफल होंगे या फिर कुछ और परिणाम निकल कर सामने आएगा.
कांग्रेस के अलावा राजद की बात करें तो राजद के कोटे में कम किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय जनता दल को झामुमो पाँच सीट देने को तैयार है. लेकिन राजद 7 सीट मांगने पर अड़ा है. राजद की मांग है कि पिछले बार की तरह ही सीट चाहिए उससे कम स्वीकार नहीं है. अब इसे लेकर तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन से एक राउन्ड की बैठक खत्म हुई लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकला है.अब फिर देर शाम तक एक बैठक होगी. जिसमें सीट बटवारे पर बात होगी.
अगर देखे तो झारखंड में इंडी गठबंधन में अंदर खाने बवाल मचा हुआ है.झारखंड मुक्ति मोर्चा 2019 के परिणाम को देख कर सीट कम कर रही है. लेकिन कांग्रेस और राजद पिछले चुनाव से अधिक सीट पर दावा कर रही है. अब देखना होगा की आखिर इस सीट बटवारे पर कब तक फैसला होगा.क्या राहुल गांधी और हेमंत की मुलाकात के बाद सभी हालत सामान्य हो जाएंगे. या चुनाव में गठबंधन पर असर पड़ेगा.
बता दे कि राहुल गांधी दोपहर दो बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद शौर्य सभागार में संविधान सभा में भाग लेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता के साथ साथ गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद चार बजे तेजस्वी,राहुल की हेमंत से मुलाकात होगी. मुख्यमंत्री आवास में सभी नेताओं के बीच झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा होनी है.