रांची (RANCHI): झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पार्टी छोड़ने के बाद संजय मेहता ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. इसकी घोषणा हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशी संजय मेहता ने कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति यानी (JBKSS) रखा है.
जानकारी देते हुए संजय मेहता ने बताया कि JBKSS बनाने का उद्देश्य झारखंड की समृद्धि औऱ विकास को सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निशुल्क JBKSS की सदस्यता ले सकता है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी झारखंड में विस्थापन, नियोजन औऱ स्थानीयता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ झारखंड की राजनीति में खड़ी रहेंगी.
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पार्टी छोड़ने के बाद संजय मेहता ने बताया था कि भारी मन से पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है. इस पार्टी को सभी ने अपने खून और पसीने से सींचा है. लोकसभा चुनाव में भी एक अलग पहचान मिली है. सभी लोगों का साथ मिल रहा था, लेकिन हाल में उन्हे पार्टी के कार्यक्रम और सभी गतिविधि की जानकारी देना बंद कर दिया गया. जब जयराम महतो हजारीबाग में कार्यक्रम कर रहे थे तब भी उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. यही वजह है कि जब कोई जानकारी नहीं दी जा रही है तो उस जगह में रहना उचित नहीं है.