रांची(RANCHI): झारखंड में भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल को 15 तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है. अगले चार दिनों तक झारखंड में हीट वेव की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है. इस बीच अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर बच्चों को राहत दी है. सरकार के इस फैसले का अभिभावक ने स्वागत किया है. बच्चों को एक बड़ी राहत इस छुट्टी से मिली है.
पहले बिहार ने की छुट्टी
बता दे झारखंड से पहले बिहार सरकार ने 15 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों का ख्याल रखते हुए छुट्टी घोषित कर दिया था. साथ ही सभी शिक्षकों को भी छुट्टी दी गई है. बिहार में भयंकर हीट वेव चल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. जिसके बाद लू खत्म होने की संभवना है. जिसे देखते हुए 15 जून तक फिलहाल स्कूल बंद कर दिया गया है.